विश्वकर्मा जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान: आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा स्मार्टफोन और बढ़ा हुआ मानदेय

सब तक एक्सप्रेस/लखनऊ।
लखनऊ। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी बहनों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने घोषणा की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे और उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी। यह ऐलान बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, केजीएमयू में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में किया गया।
इस अवसर पर सीएम योगी ने बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और पोषाहार का वितरण किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों की सेवाओं का सम्मान करना सरकार की जिम्मेदारी है, इसलिए उनके मानदेय को बढ़ाकर और स्मार्टफोन देकर उन्हें और सशक्त किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की। इन शिविरों में रक्त, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एनीमिया, टीबी, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की मुफ्त जांच की जाएगी। इसके साथ ही 507 रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे।
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला, मातृ वंदना और नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसी योजनाएं नारी सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई हैं। उन्होंने बताया कि यूपी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में बेटी की शिक्षा से लेकर विवाह तक के लिए आर्थिक सहायता दी है।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आठ साल में 41 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं और शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि साफ नीयत और स्पष्ट नीति से ही बेहतर परिणाम संभव हैं।
इस अवसर पर सीएम योगी ने इंसेफेलाइटिस के उन्मूलन, टीबी नियंत्रण और पोषण मिशन की प्रगति का भी उल्लेख किया। उन्होंने 224 बार रक्तदान करने वाले स्वयंसेवकों और टीबी उन्मूलन में योगदान देने वाले निःक्षय मित्रों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और प्रतिभा शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।