उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

यूपी में चली आईपीएस तबादला एक्सप्रेस : 16 अफसरों का हुआ तबादला, सोनभद्र के नए एसपी बने अभिषेक वर्मा

✍ संवाददाता : सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ // सब तक एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने गुरुवार को 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें 10 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी/एसएसपी) बदले गए हैं, जबकि कई अधिकारियों को मुख्यालय सम्बद्ध किया गया है।

बुधवार को ही सात आईपीएस और 57 पीपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ था। अब गुरुवार को भी आईपीएस तबादला एक्सप्रेस दौड़ी और कई जिलों में नए कप्तान भेज दिए गए।


इन जिलों में बदले गए एसपी/एसएसपी

  • जय प्रकाश सिंह – पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा, लखनऊ से स्थानांतरित होकर उन्नाव के एसपी बने।
  • संजीव सुमन – अलीगढ़ के एसएसपी से देवरिया के एसपी बनाए गए।
  • नीरज कुमार जादौन – हरदोई के एसपी से अलीगढ़ के एसएसपी बनाए गए।
  • अशोक कुमार मीना – सोनभद्र के एसपी से हरदोई के एसपी बने।
  • अभिषेक वर्मा – एसपी रेलवे आगरा से स्थानांतरित होकर सोनभद्र के एसपी बने।
  • दीपक भूकर – उन्नाव के एसपी से प्रतापगढ़ के एसपी बनाए गए।
  • डॉ. अनिल कुमार-।। – प्रतापगढ़ के एसपी से आजमगढ़ के एसएसपी बने।
  • केशव कुमार – अंबेडकरनगर के एसपी से कुशीनगर के एसपी बनाए गए।
  • अभिजीत आर. शंकर – औरैया के एसपी से अंबेडकरनगर के एसपी बने।
  • अभिषेक भारती – प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त से औरैया के एसपी बनाए गए।


मुख्यालय सम्बद्ध और अन्य तबादले

  • हेमराज मीना – आजमगढ़ के एसएसपी से स्थानांतरित होकर मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. भेजे गए।
  • संतोष कुमार मिश्रा – कुशीनगर के एसपी से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. भेजे गए।
  • विक्रांत वीर – देवरिया के एसपी से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. भेजे गए।
  • मनीष कुमार शांडिल्य – सेनानायक, 4 वाहिनी पीएसी प्रयागराज से पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट बनाए गए।
  • अनिल कुमार झा – बलिया में एसपी/एएसपी से एसपी रेलवे आगरा बनाए गए।
  • सर्वेश कुमार मिश्रा – सेनानायक/उप सेनानायक, 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से सेनानायक, 4 वाहिनी पीएसी प्रयागराज बनाए गए।

बड़ा प्रशासनिक संदेश

लगातार दो दिनों में हुए इन तबादलों से साफ है कि सरकार कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा जिलों में नई ऊर्जा के साथ पुलिसिंग सुनिश्चित करने के मूड में है। खासतौर पर सोनभद्र, आजमगढ़, प्रतापगढ़ और अलीगढ़ जैसे संवेदनशील जिलों में नए कप्तानों की तैनाती को बेहद अहम माना जा रहा है।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button