उमरियाटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजमध्य प्रदेश
नौरोजाबाद पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल परिजनों तक पहुँचाया

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया। पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नौरोजाबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
थाना नौरोजाबाद की गुम इंसान क्रमांक 82/25 में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अनुसूया चौधरी पति पंपा चौधरी (उम्र 25 वर्ष), निवासी बोदली नौरोजाबाद को दस्तयाब किया।
इस कार्रवाई में एएसआई रामसिंह, प्रधान आरक्षक 68 राजेश दुबे तथा आरक्षक 369 संजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को सुरक्षित पाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।