
सब तक एक्सप्रेस समाचार।
जयपुर/जमवारामगढ़। संवाददाता।
जमवारामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज “वोट चोर – गद्दी छोड़” अभियान को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनता से गांव-गांव, गली-गली जाकर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल मीना, पीसीसी महासचिव एवं जिला प्रभारी आर.सी. चौधरी, पूर्व मंत्री एवं पीसीसी सचिव मंजू शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रामदन बनीवाल, श्रवण गुर्जर (प्रधान आंडी), मानसी मीना (प्रधान जमवारामगढ़), एडवोकेट रामफूल गुर्जर सहित ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष गोपाल मीना ने कहा –
“यह सरकार जनता के वोट चुराकर बनी है। कांग्रेस कार्यकर्ता हर बूथ, हर गली तक जाएंगे और जनता को बताएंगे कि उनके मत की चोरी से सरकार बनाई गई है।”
जिला प्रभारी आर.सी. चौधरी ने आरोप लगाया –
“संविधान ने जनता को सर्वोच्च शक्ति दी है। जब वोट की चोरी होगी, तब सरकार जनता के प्रति जवाबदेह नहीं रहेगी। यह सरकार वोट चोर सरकार है।”
विधानसभा प्रभारी मंजू शर्मा ने कहा –
“चुनाव आयोग को चाहिए कि वोटर लिस्ट को पूरी तरह पारदर्शी बनाए और हर बदलाव को फोटो सहित सार्वजनिक करे। कांग्रेस कार्यकर्ता हर नागरिक के मताधिकार की रक्षा करेंगे।”
बैठक में यह भी तय किया गया कि अभियान को 15 अक्टूबर तक गांव-गांव और गली-गली चलाया जाएगा, ताकि जनता को मताधिकार की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए जागरूक किया जा सके।