
सब तक एक्सप्रेस समाचार
जयपुर। संवाददाता।
हेरिटेज नगर निगम जयपुर की किशनपोल जोन टीम ने सोमवार को पांच जर्जर भवनों को अस्थाई रूप से सीज कर दिया। निगम की कार्रवाई के दौरान इन भवनों में रहने वाले लोगों ने विरोध और हंगामा किया, जिसे शांत कराने के लिए स्थानीय पुलिस और सतर्कता शाखा को हस्तक्षेप करना पड़ा।
कार्रवाई के दौरान एक जर्जर पार्षद कार्यालय भी सीज किया गया। जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि असुरक्षित भवनों में रह रहे लोगों को बाहर निकालना निगम टीम के लिए बड़ी चुनौती रहा। विरोध के चलते अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया और लोगों को समझाइश देकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
भवन मालिकों ने निगम को शपथ पत्र देकर आश्वासन दिया है कि वे 15 दिन के भीतर जर्जर हिस्से को ध्वस्त कर बाकी भवन की मरम्मत करेंगे। निगम टीम ने स्पष्ट किया है कि इन भवनों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और तय समयसीमा में कार्रवाई नहीं होने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इन्हें किया गया सीज –
- मकान संख्या 1314, पार्षद कार्यालय के पास, अजायबघर का रास्ता, किशनपोल बाजार
- मकान संख्या 545, जय लाल मुंशी का रास्ता, चांदपोल
- मकान संख्या 551-552, जय लाल मुंशी का रास्ता, चांदपोल
- मकान संख्या 626, जय लाल मुंशी का रास्ता, चांदपोल
- मकान संख्या 749, चांदपोल बाजार
निगम अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि जर्जर और असुरक्षित भवनों में रहकर अपनी जान जोखिम में न डालें तथा निर्धारित समयसीमा में भवनों को सुरक्षित बनवाएं।