
उदयपुर/सुनील कुमार मिश्रा।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत उदयपुर जिले में टीबी मरीजों को पोषण सहयोग उपलब्ध कराने की बड़ी पहल की गई। सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि आज जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से 121 टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित की गई।
इस अवसर पर डॉ. शंकर बामनिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार सिंघल सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। जिलेभर में ब्लॉक स्तर पर भी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किट वितरण किया गया।
अभियान की शुरुआत से अब तक जिले में 1885 निक्षय मित्र जुड़ चुके हैं, जिनकी मदद से कुल 27,290 पोषण किट टीबी मरीजों तक पहुंचाई जा चुकी हैं। इस बार सेवा पखवाड़ा के तहत 771 मरीजों को किट वितरित की गई।
सीएमएचओ डॉ. बामनिया ने जिले के भामाशाहों, दानदाताओं, जनप्रतिनिधियों और कॉर्पोरेट संस्थानों से अपील की कि वे भी निक्षय मित्र बनकर मरीजों को पोषण किट अथवा रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहयोग से ही टीबी मुक्त भारत का सपना साकार होगा।