शाहगंज में नवागत थाना प्रभारी ने मीडिया से की भेंट, शांति व्यवस्था पर हुई चर्चा

वरिष्ठ संवाददाता राम/अनुज धर द्विवेदी/सब तक एक्सप्रेस
शाहगंज (सोनभद्र)।
स्थानीय कस्बे में नवागत थाना प्रभारी राजेश कुमार सरोज एवं चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस चौकी परिसर में मीडिया प्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्रीय हालात और जनसमस्याओं पर चर्चा की।
थाना प्रभारी राजेश कुमार सरोज ने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में मीडिया और नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आगामी त्यौहारों — शारदीय नवरात्र, विजया दशमी और दीपावली — के मद्देनजर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने साफ कहा कि असामाजिक व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं से अपील की कि त्योहारों के दौरान जुलूस या काफिलों में शामिल होकर जोश में होश न खोएं और परस्पर प्रेम और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर समय तत्पर रहेगी।
इस मौके पर संतोष कुमार नागर, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, विवेकानंद मिश्रा, मोहम्मद सेराज हुसैन, डॉ. रमेश कुमार कुशवाहा, सत्य प्रकाश मिश्रा और पंकज कुमार केसरी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
सब तक एक्सप्रेस