ओबरा तापीय परियोजना के संविदा कर्मचारियों की बड़ी मांग
वेतन कटौती और छंटनी पर रोक लगाने को लेकर सौंपा गया पत्रक

वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। ओबरा तापीय परियोजना के ईएमडी तृतीय में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने वेतन कटौती और छंटनी पर रोक लगाने की मांग को लेकर उप श्रमायुक्त पिपरी को पत्रक सौंपा। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि मेसर्स नीरज कंस्ट्रक्शन और अवर अभियंता द्वारा मई, जून, जुलाई और अगस्त माह में प्रत्येक मजदूर के वेतन से 2500 रुपये की अवैधानिक कटौती की गई है।
ठेका मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष तीरथराज यादव ने बताया कि परियोजना प्रबंधन और अवर अभियंता द्वारा संविदाकार के बिल से हर माह 20 हजार रुपये काटे जाते हैं, जिसकी भरपाई संविदाकार मजदूरों से कर रहा है। इससे मजदूरों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि मजदूर राम आशीष यादव, राजकुमार यादव और रामनिवास को बिना नोटिस दिए नौकरी से हटा दिया गया है। यूनियन ने प्रशासन से मांग की है कि अवैधानिक कटौती रोकी जाए, कटे हुए वेतन की राशि मजदूरों को वापस दिलाई जाए और छंटनी किए गए कर्मचारियों को काम पर बहाल किया जाए।