रॉबर्ट्सगंज में मिशन शक्ति-5 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट — सब तक एक्सप्रेस
रॉबर्ट्सगंज। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को #MissionShakti5 के तहत एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर व्यापक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं, महिलाओं और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। पुलिस अधिकारियों ने आत्मरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ाना तथा समाज में जागरूकता का माहौल तैयार करना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की उत्पीड़न या शोषण की घटना को नज़रअंदाज़ न करें और तत्काल पुलिस से संपर्क करें।
कार्यक्रम में पुलिस टीम ने नारी सुरक्षा से जुड़े संदेशों के साथ नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।