हिंदू संघर्ष समिति को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष — चंद्रशेखर पांडेय संभालेंगे उत्तर प्रदेश की कमान

वरिष्ठ संवाददाता राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस।
हिंदू संघर्ष समिति की उत्तर प्रदेश इकाई को नया नेतृत्व मिल गया है। जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पांडेय गांव निवासी चंद्रशेखर पांडेय को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह निर्णय समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिया गया और नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय महामंत्री अनूप पांडेय द्वारा मंगलवार को जारी किया गया।
नियुक्ति की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महामंत्री अनूप पांडेय ने कहा कि “चंद्रशेखर पांडेय का कार्यकर्ता जीवन राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संगठन के प्रति समर्पण का आदर्श उदाहरण है। उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और गति मिलेगी।”
वहीं, राष्ट्रीय सचिव मोहित माधव ने भी पांडेय को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश सदैव ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की भूमि रहा है। पांडेय जी के नेतृत्व में यह ऊर्जा राष्ट्रहित में संगठित प्रयासों में परिवर्तित होगी।”
अपने वक्तव्य में नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय ने कहा कि “यह पद मेरे लिए जिम्मेदारी के साथ-साथ राष्ट्र सेवा का अवसर है। समिति के आदर्शों, सनातन मूल्य प्रणाली और संगठनात्मक अनुशासन को सर्वोपरि रखते हुए, मैं उत्तर प्रदेश इकाई को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करूंगा।”
इस अवसर पर संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने पांडेय जी को शुभकामनाएँ दीं और हिंदू राष्ट्र की स्थापना हेतु अखंड प्रयत्न का संकल्प दोहराया।



