घोरावल में हाईवोल्टेज करेंट की चपेट में आई महिला, हालत गंभीर

घोरावल, सोनभद्र | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
घोरावल नगर पंचायत क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेत की ओर जा रही एक महिला हाईवोल्टेज करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 बरई टोला निवासी फूलगेना देवी पत्नी अरविंद यादव दोपहर के समय कुछ अन्य महिलाओं के साथ खेत की ओर जा रही थीं। इसी दौरान वार्ड नंबर 10 में जटा तिवारी के घर के पीछे गिरा 11,000 वोल्ट का तार उनकी चपेट में आ गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गईं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रहवासियों ने बताया कि हाईवोल्टेज तार पिछले कई दिनों से झूल रहा था, जिसकी सूचना विद्युत विभाग को पहले भी दी गई थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस स्थान पर पूर्व में भी करंट लगने से कई मवेशियों की मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए तारों की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
— सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो, सोनभद्र



