
पटना, 13 अक्टूबर 2025 | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही तनातनी अब थम गई है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी की नाराजगी आखिरकार दूर हो गई है। उन्हें 15 विधानसभा सीटें देने पर सहमति बनी है, साथ ही महागठबंधन ने उन्हें एक एमएलसी सीट देने का भी वादा किया है।
जानकारी के अनुसार, आरजेडी द्वारा पहले ही टिकट जारी की गई गौरा बौराम (दरभंगा) सीट से अब मुकेश सहनी स्वयं नामांकन दाखिल करेंगे। इस सीट पर आरजेडी अपना सिंबल वापस लेगी, ताकि सहनी की उम्मीदवारी पक्की हो सके।
दरअसल, सीट बंटवारे को लेकर VIP और राजद के बीच मतभेद चल रहा था। सहनी सिमरी बख्तियारपुर सीट पर दावा कर रहे थे, जहां राजद पहले ही टिकट दे चुकी है और उसे बदलने से इंकार कर दिया गया था। इसी वजह से वे नाराज चल रहे थे।
अब दोनों दलों के बीच सहमति बनने के बाद महागठबंधन ने राहत की सांस ली है। माना जा रहा है कि मुकेश सहनी के मैदान में उतरने से महागठबंधन को निषाद वोट बैंक में मजबूती मिलेगी।
सब तक एक्सप्रेस के सूत्रों के अनुसार, सहनी शुक्रवार को औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल करेंगे और महागठबंधन के पक्ष में प्रचार अभियान तेज करेंगे।



