
जयपुर। संवाददाता।
जयपुर के थाना माणक चौक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धाभाई जी का खुर्रा इलाके में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों में फिर एक बार चोरों ने नवीन कला संस्थान (मकान नंबर 163) में चोरी का प्रयास किया। चोरों ने छत पर लगे जल पाइप को तोड़ने की कोशिश की, जिससे स्पष्ट है कि अब वे दिनदहाड़े भी अपने मंसूबे पूरे करने से नहीं डर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। पहले भी इस क्षेत्र के कई मकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
निवासियों का आरोप है कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे चोरों को प्रशासन का परोक्ष सहयोग मिल रहा हो, क्योंकि थाना माणक चौक की नज़दीकी के बावजूद चोर निडर होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए, संदिग्ध तत्वों पर निगरानी रखी जाए और बार-बार चोरी की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन के मन में व्याप्त भय समाप्त हो सके।
📍 रिपोर्ट — सब तक एक्सप्रेस, जयपुर



