विधायक एवं कलेक्टर ने ऊर्ती गौशाला में संयुक्त रूप से की गोवर्धन पूजा, गौमाताओं को कराया पूजन व कराया वृक्षारोपण

सिंगरौली, 21 अक्टूबर 2025 | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर सिंगरौली जिले के ऊर्ती ग्राम पंचायत स्थित गौशाला में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामनिवास शाह एवं कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने संयुक्त रूप से गौशाला पहुंचकर गोवर्धन पूजा में हिस्सा लिया और विधि-विधानपूर्वक पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर सिंगरौली प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुंदरलाल शाह, जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती कृष्णावती जायसवाल, जनपद सदस्य शांति देवी बैगा तथा वरिष्ठ समाजसेवी वशिष्ठ पांडे सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पूजा उपरांत विधायक एवं कलेक्टर ने गौशाला में मौजूद गौमाताओं का पूजन कर उन्हें गुड़, चना और पूड़ी खिलाई। इसके बाद गौशाला परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बरगद और पीपल के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। अन्य अतिथियों ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस दौरान गौशाला में कार्यरत गौसेवकों को कंबल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर उपस्थित ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ. रविंद्र जायसवाल, सीईओ जनपद अजीत बरवा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् राजकुमार विश्वकर्मा, तथा गौशाला समिति अध्यक्ष अशोक जायसवाल सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
गोवर्धन पूजा का यह आयोजन आस्था, सेवा और पर्यावरण चेतना का अद्भुत संगम बना, जिसमें प्रशासन और जनमानस दोनों की सहभागिता सराहनीय रही।
📰 रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, सिंगरौली (मध्यप्रदेश)



