शैलेन्द्र सिंह का तबादला — कमल कश्यप बने सोनभद्र के नए खान अधिकारी

लखनऊ, 21 अक्टूबर 2025 | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश शासन के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी किया है। आदेश संख्या I/1121666/2025 के तहत श्री शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ खान अधिकारी को उनके वर्तमान कार्यभार जनपद सोनभद्र से स्थानांतरित करते हुए झांसी के वरिष्ठ खान अधिकारी पद पर तैनात किया गया है।
वहीं, शासन ने श्री कमल कश्यप को जनपद सोनभद्र का नया वरिष्ठ खान अधिकारी नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार, शैलेन्द्र सिंह को निर्देश दिया गया है कि वे अपने नए कार्यस्थल झांसी में तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और सोनभद्र में अपना वर्तमान कार्यभार सौंप दें।
यह आदेश श्रीमती माला श्रीवास्तव, सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किया गया है।
प्रतिलिपि निदेशक, मण्डलायुक्त झांसी, जिलाधिकारी सोनभद्र व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।
— सब तक एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क



