पटाखा विवाद में चली लाठी-डंडे, युवक की मौत — आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उमरिया, 22 अक्टूबर 2025 | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
उमरिया जिले के नौरोजाबाद वार्ड नंबर 8 से बीती रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश बढ़ गई, जिसके चलते विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस झगड़े में छठ कुमार साहू नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद केवल पटाखे को लेकर था या इसके पीछे पुरानी रंजिश भी शामिल थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उमरिया ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस



