
पापी ग्राम पंचायत, कसया (सोनभद्र) | वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र के स्थानीय विकास खंड स्थित पापी ग्राम पंचायत के कसया गाँव में देवी जागरण और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश के पंडाल में हनुमान और राधा-कृष्ण की झांकियों के साथ फिल्मी अंदाज में प्रस्तुत भजनों ने श्रोताओं का मन मोह लिया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय नव युवक सुरक्षा समिति कसया के अध्यक्ष राधेश्याम पटेल, उपाध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष जोखन सिंह और अन्य सदस्यों की ओर से विशेष पंडाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण की भव्य झांकी भी सजाई गई थी।
इस अवसर पर रवि केसरी ग्रुप, राज जागरण झांकी मंच के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनसे उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के दौरान नव युवक सेवा समिति ने सभी कलाकारों का सम्मान किया और समिति के सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों के रूप में जय प्रकाश पांडेय उर्फ़ चेखुर पांडेय, राजेश मिश्रा (प्रबंधक, हंस वाहिनी इंटर कालेज, कसया), उमाकांत मिश्रा (प्रधानाचार्य) के साथ प्रभाकांत मिश्रा, रामधनी सिंह, ललित सिंह, प्रवेश यादव और कृपा संकर सिंह पटेल सहित हजारों श्रद्धालु कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन श्रद्धालुओं की संतुष्टि और भक्ति भाव के बीच हुआ।



