सिंगरौली नगर निगम परिषद की विशेष बैठक संपन्न — “एक राष्ट्र, एक चुनाव” व “आत्मनिर्भर भारत संकल्प” के समर्थन में प्रस्ताव पारित

सिंगरौली, 24 अक्टूबर 2025 | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
सिंगरौली नगर निगम परिषद की विशेष बैठक आज नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधायक रामनिवास शाह, सांसद प्रतिनिधि संतोष बर्मा और नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसके पश्चात परिषद के एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
🏛️ एक राष्ट्र, एक चुनाव — सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव
बैठक में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। सदन ने माना कि लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव एक साथ कराए जाने से बार-बार लगने वाली आचार संहिताओं से प्रशासनिक कार्यों में रुकावटें कम होंगी और समय का सदुपयोग होगा।
🇮🇳 आत्मनिर्भर भारत संकल्प और “हर घर स्वदेशी” का आह्वान
“आत्मनिर्भर भारत संकल्प” के तहत परिषद ने निर्णय लिया कि छोटे व्यापारियों, स्व-सहायता समूहों और स्वरोजगारियों को ऋण उपलब्ध कराने में निगम सक्रिय भूमिका निभाएगा। साथ ही, “हर घर स्वदेशी” अभियान के तहत स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जनजागरूकता चलाई जाएगी।
💰 जीएसटी सुधारों के समर्थन में निर्णय
बैठक में केन्द्र सरकार के जीएसटी सुधारों का समर्थन करते हुए तय किया गया कि इन सुधारों से मिलने वाले लाभों की जानकारी नागरिकों तक व्यापक स्तर पर पहुँचाई जाएगी।
🏥 मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन
बैठक में विधायक रामनिवास शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगरौली जिले को बड़ी सौगात दी है — जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर की क्षमता 200 से बढ़ाकर 400 बेड करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस निर्णय पर पूरे सदन ने मेज थपथपाकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
🚧 विकास और नागरिक सुविधा पर भी चर्चा
बैठक में पार्षदों ने गैस पाइपलाइन और सीवरेज कार्यों के दौरान सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत उठाई।
इस पर नगर निगम अध्यक्ष ने आयुक्त को निर्देश दिया कि संविदाकारों की संयुक्त बैठक आयोजित कर सड़कों की तत्काल मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
अध्यक्ष देवेश पांडेय ने कहा कि निगम का मुख्य उद्देश्य “नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ और योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचाना” है। उन्होंने पार्षदों से अपने-अपने वार्डों में विकास कार्यों पर ध्यान देने और आवश्यक आवश्यकताओं को चिन्हित करने का आग्रह किया।
बैठक में पार्षद सीमा जायसवाल, भारतेन्दु पांडेय, आशीष बैस, रामनरेश शाह, संतोष शाह, उर्मिला सिंह, देवमती, अनुष्का यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
📰 रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, सिंगरौली (मध्यप्रदेश)



