सीतापुर: पुलिस विभाग में फेरबदल, महोली कोतवाल दिलीप चौबे हटे — जंग बहादुर पांडेय को मिली नई जिम्मेदारी

सीतापुर | वरिष्ठ संवाददाता – शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर जिले के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। महोली कोतवाल दिलीप चौबे को हटाकर जंग बहादुर पांडेय को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, उमाकांत शुक्ल को लाइन हाजिर कर दिया गया है और राकेश गुप्त को अटरिया थाने की कमान दी गई है।
इन तबादलों को लेकर एसपी अंकुर अग्रवाल ने आदेश जारी किए हैं। हालांकि, महोली कोतवाल के तबादले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कदम विभागीय पुनर्गठन और कार्यशैली में सुधार के उद्देश्य से उठाया गया है।

पुलिस विभाग में इस फेरबदल को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। जानकारों का कहना है कि एसपी स्तर पर किए गए ये बदलाव कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम हो सकते हैं।
अब देखना यह होगा कि नई नियुक्तियां पुलिसिंग की प्रभावशीलता और जनता के विश्वास को कितना मजबूत करती हैं।



