
सब तक एक्सप्रेस
वरिष्ठ संवाददाता – शैलेन्द्र यादव, सीतापुर (27 अक्टूबर 2025)
तम्बौर नगर पंचायत में लगभग 10 महीनों के लंबे अंतराल के बाद बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। चेयरमैन तय्यबून एवं अधिशासी अधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर के सभी सभासदों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने-अपने वार्डों के विकास से जुड़े प्रमुख प्रस्ताव प्रस्तुत किए।
बैठक में सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, स्वच्छता प्रबंधन तथा पेयजल आपूर्ति जैसी मूलभूत समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। सभासदों ने वार्डों की जर्जर सड़कों, जलभराव की स्थिति तथा सफाई व्यवस्था को मजबूत करने हेतु ठोस कार्ययोजना की मांग की। इस दौरान नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए विभिन्न विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा गया।

चेयरमैन तय्यबून ने सभी प्रस्तावों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि नगर के समग्र विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम है तथा प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार कार्य तत्काल प्रारंभ कराए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रस्तुत सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएगी, ताकि तम्बौर नगर के विकास को नई गति मिल सके।
10 माह बाद हुई इस बोर्ड बैठक से नगरवासियों में नई आशा जागी है कि लंबे समय से लंबित विकास कार्यों को अब गति मिलेगी और तम्बौर नगर पंचायत एक नए विकास मॉडल के रूप में उभरेगा।



