आरागोरखपुरटॉप न्यूजदिल्लीपॉलिटिक्सबड़ी खबरबिहारबिहार चुनावब्रेकिंग न्यूजराज्यसिवान

योगी आदित्यनाथ का सीवान में हमला: मार्च 2026 तक नक्सलवाद-माओवाद खत्म होने का दावा, आरजेडी पर राम मंदिर रथ रोकने का आरोप

सब तक एक्सप्रेस।
संवाददाता, सिवान

सिवान (बिहार)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीवान की धरती से विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। बाहुबली शहाबुद्दीन के गढ़ माने जाने वाले सीवान में आयोजित विशाल जनसभा में योगी आदित्यनाथ का स्वागत बुलडोजर प्रतीक से किया गया, जिस पर सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि “बुलडोजर माफिया की छाती पर ऐसे दौड़ता है कि सपा और आरजेडी सिर्फ फातिहा पढ़ते रह जाते हैं।”

योगी ने रैली में दावा किया कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद और माओवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा, क्योंकि यह डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है।


🔴 आरजेडी और महागठबंधन पर सीधा हमला

सीएम योगी ने आरजेडी पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा:

“आरजेडी और उसके सहयोगियों ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था। ये आज भी श्रीराम मंदिर और मां जानकी कॉरिडोर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं।”

उन्होंने आरजेडी प्रत्याशियों को ‘खानदानी अपराधी’ बताते हुए जनता से चेताया कि यह चुनाव सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि बिहार की पहचान बचाने की लड़ाई है।


📢 भोजपुरी में किया संबोधन, जनता में जोश भरा

योगी ने भोजपुरिया जुबान में कहा: “बिहार ज्ञान, भक्ति, शक्ति और क्रांति की धरती है। महात्मा बुद्ध से लेकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद तक, इस धरती ने देश को दिशा दी है। अब इसे जंगलराज नहीं, विकास के मार्ग पर ले जाना है।”


🚜 बुलडोजर बनाम माफिया मॉडल

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चला कर:

  • गरीबों के लिए घर बनाए गए
  • माफियाओं की कमर तोड़ दी गई
  • यही मॉडल बिहार में लागू होना चाहिए

🔥 राम मंदिर मुद्दे पर गरजे

“कांग्रेस कहती थी भगवान राम हुए ही नहीं। आरजेडी ने राम मंदिर रथ को रोका था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 500 साल का कलंक मिटाकर भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया गया।”


🛤 विकास के आंकड़े गिनाए

सीएम योगी ने कहा कि आज बिहार में:

  • मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग संस्थान, हवाई अड्डे बन रहे हैं
  • गरीबों को आयुष्मान योजना से 5 लाख की स्वास्थ्य सुविधा
  • राशन, आवास, शौचालय और बिजली की सुविधा हर घर तक पहुंच रही है

योगी ने कहा कि यह “पलायन नहीं, प्रगति का युग है” और जनता को सावधान करते हुए कहा कि “माफिया राज नहीं, विकासराज चुनें।”


🚫 नक्सल-माओवादी पर बड़ा एलान

सीएम योगी बोले:

“गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद और माओवाद पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। इसके लिए डबल इंजन सरकार बेहद जरूरी है।”


🌟 जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

जनसभा में ‘जय श्री राम‘, ‘मोदी-योगी जिंदाबाद’ के नारे गूंजते रहे। योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा:

“हमें अपराध-माफिया नहीं, गांव, गरीब और नौजवानों का सच्चा प्रतिनिधि चुनना है। विकास कुमार सिंह और विष्णुदेव पासवान बिहार के भविष्य का प्रतीक हैं।”


  • सब तक एक्सप्रेस के लिए
    संवाददाता, सिवान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!