
वरिष्ठ संवाददाता, राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
घोरावल, सोनभद्र।
वरिष्ठ किसान नेता लालजी तिवारी ने घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्य के नेतृत्व में शनिवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) घोरावल आशीष त्रिपाठी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तहसील क्षेत्र के किसानों की बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलाने, फसल बीमा का लाभ उपलब्ध कराने और खतौनियों में अंश निर्धारण की अनियमितताओं को दूर करने की मांग की।
विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्य ने आग्रह किया कि खेतों का सर्वे नियमानुसार मौके पर लेखपालों द्वारा कराया जाए, ताकि किसानों को नुकसान का सही आकलन मिल सके। उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों से लेखपालों और तहसील कर्मियों की रिपोर्ट शासन को नहीं भेजी गई, जिसके कारण किसानों को मुआवजे का लाभ नहीं मिल सका।
एसडीएम आशीष त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि प्रभावित किसानों की फसलों का अविलंब सर्वे कराया जाए और आपदा से बर्बाद फसलों का शत-प्रतिशत मुआवजा सुनिश्चित किया जाए। साथ ही खतौनियों में पाई जाने वाली त्रुटियों को भी जल्द दुरुस्त करने के आदेश दिए।



