तैयार है सोनभद्र! पूरे उत्साह के साथ ‘यातायात माह-2025’ का शुभारंभ

रिपोर्ट: सतीश पाण्डेय, ब्यूरो चीफ — सब तक एक्सप्रेस, सोनभद्र
सोनभद्र। जिले में आज पूरे उत्साह और जोश के साथ ‘यातायात माह-2025’ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं भाजपा जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता के साथ हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं, पुलिस कर्मी और सामाजिक संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

सदर विधायक ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन कर हम न केवल अपनी बल्कि दूसरों की भी जान बचा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूरा नवंबर माह ‘यातायात माह’ के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें जिलेभर में जनजागरूकता कार्यक्रम, हेलमेट चेकिंग, साइकिल रैली और पोस्टर अभियान चलाए जाएंगे।
अधिकारियों ने सभी नागरिकों से सुरक्षित यातायात का संकल्प लेने और नियमों के पालन में सहयोग करने की अपील की।



