भारतीय विरासत और वैश्विक रैम्प का संगम: लखनऊ में ‘रिवायत फैशन वीक 2025’ का शुभारंभ

रिपोर्ट: शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। परंपरा और आधुनिकता के संगम का अद्भुत नजारा राजधानी लखनऊ में देखने को मिलेगा, जहां माईड्रीम ग्लोबल द्वारा आयोजित ‘रिवायत फैशन वीक 2025’ भारतीय कला, शिल्प और डिज़ाइन का वैश्विक मंच बनने जा रहा है। इस वर्ष आयोजन की थीम ‘नक़्श’ रखी गई है, जो भारतीय शिल्प कौशल की अंतरराष्ट्रीय पहचान को नई ऊँचाई देने का प्रतीक है।
रिवायत फैशन वीक का शुभारंभ 8 नवंबर 2025 को दोपहर 1 बजे अवध शिल्प ग्राम, लखनऊ में होगा। उद्घाटन उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री श्री राकेश सचान करेंगे। तीन दिवसीय यह आयोजन (8 से 10 नवंबर) भारतीय डिज़ाइन की विरासत और आधुनिकता का भव्य उत्सव होगा।
रश्मि बेदी और जनक बेदी के नेतृत्व में माईड्रीम ग्लोबल द्वारा संचालित यह कार्यक्रम भारत के डिज़ाइनरों, कारीगरों और कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच से जोड़ने का प्रयास है।
इस वर्ष रैम्प पर देश के नामी डिज़ाइनर जैसे विक्रम फडनीस, रॉकी स्टार और रीना ढाका अपने संग्रह प्रदर्शित करेंगे — जो भारतीय परंपरा और समकालीन फैशन का उत्कृष्ट मिश्रण होगा।
कार्यक्रम की शान बढ़ाने के लिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ग्रैंड फिनाले में शोस्टॉपर के रूप में रैम्प पर उतरेंगी। उनकी उपस्थिति भारतीय सौंदर्य और आत्मविश्वास की वैश्विक पहचान को दर्शाएगी।
रनवे को जीवंत बनाने के लिए भारत के मशहूर शो कोरियोग्राफर लुबना एडम, वाहबिज़ मेहता और लोकेश शर्मा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, जो आयोजन को विश्वस्तरीय रूप देंगे।
‘रिवायत फैशन वीक 2025’ न केवल फैशन प्रेमियों के लिए एक यादगार आयोजन होगा, बल्कि यह भारतीय कला, संस्कृति और परिधान परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी साबित होगा।
— सब तक एक्सप्रेस



