
सब तक एक्सप्रेस — झुंझुनु
झुंझुनू। पचलंगी क्षेत्र में गुड्डा से नीमकाथाना की ओर जाने वाली बस मार्ग पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। गांव के कई हिस्सों में सड़क का संकरा होना और खतरनाक मोड़ बने रहना हादसों का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार प्रभु सुनार की चक्की के पास, नानक राम जोगी के मकान के सामने, तथा सुरेंद्र शेखावत के मकान के पास सड़क अत्यधिक संकरी और मोड़ खतरनाक होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार वाहन आपस में टकराते–टकराते बचते हैं, लेकिन कई बार गंभीर हादसों की स्थिति बन जाती है।
स्थानीय लोगों—रिछपाल सिंह (शिक्षाविद), फूलचंद (पूर्व अध्यापक), अर्जुन रोहलान, ओमप्रकाश जांगिड़, अनिल रोहलान, अमित रोहलान, रोहतास सैनी, रामलाल बड़सरा, बंशीधर भाटी, कुलदीप शर्मा, रवि कुड़ी तथा भावी सरपंच ओमप्रकाश सेन—ने जनतंत्र की आवाज के पत्रकार के माध्यम से बताया कि समस्या वर्षों से बनी हुई है लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सड़क को चौड़ा करवाने, खतरनाक मोड़ों को ठीक करने और यातायात सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
सब तक एक्सप्रेस — झुंझुनू



