लखनऊ में आज़म खाँ की अखिलेश यादव से अहम मुलाकात, सियासत में बढ़ी हलचल

लखनऊ,सब तक एक्सप्रेस ।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खाँ ने शुक्रवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली, लेकिन राजनीतिक मायनों में इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, संगठन की रणनीति, और आगामी चुनावी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। बताया जा रहा है कि आज़म खाँ ने अपने ऊपर चल रहे मुकदमों और रामपुर की सियासत से जुड़े मुद्दों पर भी पार्टी अध्यक्ष से बात की।
आज़म खाँ पिछले काफी समय से स्वास्थ्य कारणों और कानूनी मामलों के चलते सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं। वहीं, अखिलेश यादव द्वारा हाल ही में संगठन में किए गए बड़े बदलावों के बाद इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है।
राजनीतिक विश्लेषक इस मुलाकात को समाजवादी पार्टी में समन्वय बढ़ाने और वरिष्ठ नेतृत्व की सक्रिय भूमिका के संकेत के रूप में देख रहे हैं। पार्टी के अंदर इसे पुराने अनुभवशील नेताओं की वापसी की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
यह मुलाकात आने वाले दिनों में यूपी की सियासत में नए समीकरणों का आधार बन सकती है।
— सब तक एक्सप्रेस



