उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदिल्लीपॉलिटिक्सबड़ी खबरबिहारबिहार चुनावब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

बिहार चुनाव के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का राहुल गांधी पर करारा हमला—कहा, “कांग्रेस के बहादुरशाह ज़फर बन चुके हैं राहुल गांधी”

 सब तक एक्सप्रेस

लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं बिहार चुनाव में भाजपा के सहप्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब “कांग्रेस के बहादुरशाह ज़फर” बन चुके हैं और “पूरी पार्टी को खत्म करके ही दम लेंगे।”

केशव मौर्य ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि राहुल गांधी बतौर कांग्रेस अध्यक्ष असफल रहे, लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर फेल रहे और पाँच बार सांसद रहने के बावजूद जनता का भरोसा खो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वे रोज़ाना कोई न कोई नया फर्ज़ी खेल रचते हैं।”

डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का अस्तित्व लगातार खत्म होता जा रहा है और जनता अब “उनके भाषणों व नाटकीय बयानों” से प्रभावित नहीं होती। उनके अनुसार, कांग्रेस की राजनीति अब केवल “झूठ, भ्रम और असंतोष” तक सीमित रह गई है।

समाजवादी पार्टी पर भी निशाना

समाजवादी पार्टी को लेकर भी केशव मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “बिहार के चुनावी रण में अखिलेश यादव बेवजह लाठी भांज रहे हैं। इस चुनाव में सपा न तीन में है, न तेरह में।”
मौर्य का दावा है कि बिहार की ज़मीन समाजवादी पार्टी के लिए “पूरी तरह सूखी” साबित हो रही है।

एनडीए को मिलेगा स्पष्ट जनादेश—केशव

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरी तरह भरोसा करती है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा–जदयू वाले एनडीए गठबंधन के पक्ष में जबरदस्त जनसमर्थन उमड़ रहा है।
केशव के मुताबिक बिहार की जनता विकास, सुशासन और स्थिरता को प्राथमिकता देती है, जबकि राहुल गांधी और अखिलेश यादव “परिवारवाद और अवसरवाद की राजनीति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!