एसईसीएल जमीन पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा, रात के अंधेरे में जारी निर्माण—जिम्मेदारों की मिलीभगत पर गंभीर सवाल

ब्यूरो रिपोर्ट: राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस, उमरिया
उमरिया/नौरोजाबाद।
उमरिया जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र के मुंडी खोली में SECL (South Eastern Coalfields Limited) की जमीन पर अवैध निर्माण और कब्जे का मामला तेजी से गहराता जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह पूरा खेल जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है।
सूत्रों की मानें तो रात के अंधेरे में खुलेआम कब्जे और निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जबकि विभाग की ओर से कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद काम नहीं रुक रहा, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि—
- गरीबों के निर्माण पर तुरंत कार्रवाई होती है,
- लेकिन अमीर और प्रभावशाली लोगों के अवैध निर्माण पर कोई रोक-टोक नहीं,
- “पैसा फेंक तमाशा देख” जैसा माहौल SECL क्षेत्र में बना हुआ है।
लोगों का कहना है कि जिस भूमि पर कब्जा किया जा रहा है वह खनन क्षेत्र की संवेदनशील संपत्ति है, जहाँ किसी भी तरह का निजी निर्माण पूरी तरह अवैध है। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं और अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
स्थानीय नागरिकों ने SECL प्रबंधन और प्रशासन से मांग की है कि—
- इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए,
- अतिक्रमणकारियों और मिलीभगत करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह अवैध कब्जा भविष्य में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।




