राजकीय शिक्षक संघ का 66वां प्रांतीय अधिवेशन संपन्न, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा

सब तक एक्सप्रेस | लखनऊ/चित्रकूट
राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का 66वां प्रांतीय अधिवेशन एवं चुनाव रविवार को चित्रकूट स्थित वृंदावन गार्डन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई।
अधिवेशन के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मवीर प्रजापति, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आर.के. वर्मा और महामंत्री आर.के. निगम शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा ने की। इस दौरान राजकीय स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
अधिवेशन में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं, संगठन की प्राथमिकताओं और पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन पर विस्तार से चर्चा हुई। परिषद के अध्यक्ष आर.के. वर्मा और महामंत्री आर.के. निगम ने कर्मचारियों की मांगों को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
द्वितीय सत्र में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। चुनाव अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें—
- अध्यक्ष: सत्य शंकर मिश्र
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष: आलोक कुमार पांडे
- उपाध्यक्ष: विवेक सिंह, नरेंद्र कुमार
सहित कई अन्य पदाधिकारी निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार सोनी, मानिकपुर के राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नव निर्वाचित टीम को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।



