
सब तक एक्सप्रेस | शैलेन्द्र यादव | सीतापुर
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में नगरीय निकायों की आवश्यक व्यवस्थाओं, विकास कार्यों तथा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कराए जाएं और अनारंभ कार्यों को तुरंत शुरू किया जाए।
रिकॉर्ड ऑनलाइन करने के निर्देश, हर सप्ताह वार्ड निरीक्षण अनिवार्य
डीएम ने सभी निकायों को निर्देशित किया कि
- सभी रिकॉर्ड अद्यतन रखे जाएं
- रिकॉर्ड को तत्काल ऑनलाइन किया जाए
- प्रत्येक अधिशासी अधिकारी सप्ताह में कम से कम तीन वार्डों का निरीक्षण अवश्य करें
- सुबह या शाम के समय स्वच्छता व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया जाए
सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता अनिवार्य
जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों का नियमित संचालन और स्वच्छता प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सभी निकायों में स्थापित होंगे
नगर पालिका परिषद सीतापुर पर आधारित एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर मॉडल को सभी नगरीय निकायों में लागू करने के लिए तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए।
तालाब सौंदर्यीकरण में देरी पर नाराजगी, ईओ का वेतन रोका
तालाब सौंदर्यीकरण कार्य में विलंब पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और नगर पालिका परिषद मिश्रिख के अधिशासी अधिकारी का वेतन कार्य प्रारंभ होने तक रोकने का आदेश दिया।
राजस्व वसूली, अवैध कब्जों और पीपीपी मॉडल पर सख्त निर्देश
- कर एवं करेतर राजस्व की समीक्षा के दौरान डीएम ने लक्ष्य अनुरूप वसूली सुनिश्चित करने को कहा।
- प्रत्येक निकाय में टॉप 20 बकायेदारों की सूची कार्यालय में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया।
- राजस्व बढ़ाने के लिए पीपीपी मॉडल पर विस्तृत कार्ययोजना बनाने को कहा गया।
- वेडिंग जोन, टैक्सी स्टैंड, एडवर्टाइजिंग पॉइंट आदि नियमानुसार स्थापित किए जाएंगे।
- अवैध कब्जों की पहचान कर तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए।
चौराहों, पार्कों और विद्यालयों के सौंदर्यीकरण पर फोकस
डीएम ने निर्देश दिया कि
- मुख्य चौराहों, पार्कों और ऐतिहासिक स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जाए
- परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प और स्वास्थ्य केंद्रों के लंबित कार्य प्राथमिकता पर पूरे हों
- सभी निकायों में खेल मैदान हेतु स्थान चिन्हित कर मैदान विकसित किए जाएं
बैठक में पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, वंदन योजना, नगरीय झील/तालाब योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, सीवर व जल निकासी योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
नगर पालिका परिषद सीतापुर और खैराबाद के अधिशासी अधिकारियों ने अपने-अपने निकायों की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



