दिल्ली ब्लास्ट के बाद सीतापुर में सुरक्षा कड़ी, एसपी अंकुर अग्रवाल ने खुद संभाली कमान

सब तक एक्सप्रेस,सीतापुर।
सीतापुर। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए जिलेभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
एसपी अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को स्वयं सड़क पर उतरकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बेहद जरूरी है। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
सीतापुर पुलिस लगातार सुरक्षा स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जिले में शांति एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।



