सीतापुर: औद्योगिक क्षेत्र और ओडीओपी सीएफसी का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश

विशेष संवाददाता: शैलेन्द्र यादव
सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। जिलाधिकारी डाॅ. राजागणपति आर. ने मंगलवार को जिला उद्योग केन्द्र सीतापुर एवं औद्योगिक आस्थान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी समस्या के निस्तारण की मांग उठाई।
सेठिया मिल के प्रबंधक सुधीर मेहरोत्रा ने बिजवार रेलवे क्रॉसिंग के ओवरब्रिज की दोनों ओर स्थित सर्विस रोड को चौड़ा कराने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सर्विस रोड और नाली की स्थिति का निरीक्षण किया तथा समस्या के समाधान के लिए सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, यूपीएसआईसी कानपुर के अधिशासी अभियंता, पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक मंडलीय अभियंता, विद्युत विभाग, सेतु निगम, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तथा आईआईए के चेयरमैन महेन्द्र अग्रवाल सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।

ओडीओपी कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) बिसवां का भी किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) योजना के अंतर्गत बिसवां में स्थापित कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डिस्प्ले सेंटर, कॉमन प्रोसेसिंग यूनिट, रॉ मटेरियल बैंक, डिज़ाइन एवं सैम्पलिंग सेंटर का गहन अवलोकन किया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने CFC के अध्यक्ष/सचिव, सदस्यों और निर्यातकों के साथ बैठक कर संचालन संबंधित जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने ओडीओपी कंसल्टेंट को निर्देश दिए कि सीएफसी के प्रभावी संचालन हेतु विस्तृत कार्ययोजना शीघ्र प्रस्तुत की जाए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, विवेक गुप्ता, रफीक अहमद, शुभम जोनल कंसल्टेंट और अन्य सदस्य मौजूद रहे।



