
विशेष संवाददाता: शैलेन्द्र यादव
सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सक्सेना के निर्देशानुसार, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को समस्त बैंक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को अधिक प्रभावी और सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सचिव नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक रिकवरी वादों को निस्तारित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए, जिससे लंबित मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो सके।

बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिन्हांकित वादों की पत्रावलियाँ समय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएं, जिससे वादों पर आवश्यक हस्ताक्षर और तामीला समय से पूर्ण कराई जा सके।
बैठक में सभी बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे और लोक अदालत में अधिकतम वादों के निस्तारण को लेकर सहमति व्यक्त की।



