
विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव
सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में एमएसडीपी) के तहत गठित जिला स्तरीय स्वीकृत समिति एवं ब्लॉक स्तरीय समिति की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त नवीन प्रस्तावों के अनुमोदन पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध तरीके से डीपीआर तैयार कराई जाए तथा अनुमोदित प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत चल रही विकास योजनाओं की प्रगति पर भी विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है, इसलिए सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन प्राथमिकता के आधार पर करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



