बांधवगढ़ के बाद अब 20 नवंबर से मैहर–चित्रकूट हेलीकॉप्टर सेवा शुरू
पर्यटकों को धार्मिक स्थलों तक मिलेगी तेज और आसान पहुंच, पीपीपी मॉडल पर होगी सेवा संचालित

ब्यूरो चीफ — उमरिया
राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। बांधवगढ़ में पर्यटक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद अब मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग एक और बड़ी सुविधा लेकर आ रहा है। 20 नवंबर से मैहर–चित्रकूट पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है। प्रारंभिक चरण में यह सेवा सोमवार और मंगलवार को संचालित होगी।
इस नई हेली सेवा का उद्देश्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों—जय माँ शारदा धाम मैहर और भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट—तक पर्यटकों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराना है।
पर्यटन विभाग की यह पहल पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत संचालित की जा रही है, जिससे यात्रा सेवाओं में आधुनिक सुविधाएं और हाई–स्टैंडर्ड सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
अधिकारियों का मानना है कि इस सेवा से प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को गति मिलेगी और बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी।
पर्यटकों के लिए यह सेवा धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थलों को कम समय में देखने का एक बड़ा अवसर प्रदान करेगी।




