हिंडालको महान के CSR प्रोजेक्ट ‘उड़ान’ से 39 युवाओं को मिला रोजगार, कलेक्टर गौरव बैनल ने सौंपे नियुक्ति पत्र
कलेक्टर ने प्लांट का निरीक्षण कर श्रमिक सुरक्षा व्यवस्था की भी ली जानकारी

सब तक एक्सप्रेस
सिंगरौली
सिंगरौली, 19 नवंबर। हिंडालको महान के CSR प्रोजेक्ट “उड़ान” ने सिंगरौली के युवाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। इस पहल के तहत जिले के 39 युवा, व्यावसायिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित हुए हैं। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर गौरव बैनल ने इन चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनका उत्साह बढ़ाया।
इन युवाओं को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित ओ.पी. जिंदल कम्युनिटी कॉलेज, जिंदल यूनिवर्सिटी में तीन महीने का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण में युवाओं को फिटर फैब्रिकेशन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे ट्रेडों में कौशल प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के तुरंत बाद सभी 39 युवाओं को याकाज़ी इंडस्ट्रीज़, बीकेटी टायर और माइंडज़लैब टेक्नोलॉजीज़ जैसी कंपनियों से ₹17,000 से ₹28,000 मासिक वेतन पर नियुक्ति मिली।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हिंडालको महान के एचआर कम्युनिकेशन हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें इकाई प्रमुख एस. सेंथिलनाथ, मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा, वित्त प्रमुख रोहित मेथेथी, जनसंपर्क प्रमुख संजय सिंह सहित कंपनी के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर बैनल ने की सराहना
कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने कहा कि हिंडालको का यह CSR प्रयास युवाओं को उच्च गुणवत्ता की स्किल ट्रेनिंग देकर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं को आगे भी इसी उत्साह से सीखने और अवसरों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने “उड़ान” को युवाओं की आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में मजबूत कदम बताया।

कलेक्टर ने किया प्लांट का निरीक्षण
कार्यक्रम के बाद कलेक्टर बैनल ने हिंडालको महान प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रमिकों से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रमिक सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह पहल जिले के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार कर रही है और आने वाले समय में और अधिक युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार से जोड़ने की दिशा में मार्ग प्रशस्त कर रही है।



