उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजफतेहपुरबड़ी खबरशिक्षासाहित्य

डायट में कला–संस्कृति महोत्सव: नवाचार की गूंज, प्रतिभाशाली शिक्षक सम्मानित

फतेहपुर से बृजेन्द्र मौर्य की रिपोर्ट
सब तक एक्सप्रेस

फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बुधवार को आयोजित कला, क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव रचनात्मकता और नवाचार की अनूठी मिसाल बना। प्राचार्या/उप शिक्षा निदेशक आरती गुप्ता तथा नोडल प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

महोत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं और शिक्षकों में रचनात्मक कौशल, अभिव्यक्ति क्षमता और भारतीय सांस्कृतिक विरासत के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम में चित्रकला, क्राफ्ट प्रदर्शनी, वाल पेंटिंग, पपेट शो, अभिनव रंगमंच और लोक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

  • चित्रकला व मूर्तिकला: संध्या गौतम प्रथम, अवंतिका बाजपेई द्वितीय, सृष्टि उमराव तृतीय
  • क्राफ्ट: गर्विता सिंह प्रथम, हनुमंत प्रताप सिंह द्वितीय, शिप्रा सिंह तृतीय
  • संगीत एवं काव्य पाठ: ज्योति द्विवेदी प्रथम, प्रीति मिश्रा व सुधांशु श्रीवास्तव संयुक्त द्वितीय, कमलेश सिंह तृतीय
  • पपेट शो: मालिनी श्रीवास्तव प्रथम, रितु केसरवानी द्वितीय, विनय प्रताप सिंह तृतीय

निर्णायक मंडल में डॉ. रमेश कुमार सोनकर, डॉ. संतोष बिंद और सारिका कुशवाहा ने निर्णायक भूमिका निभाई।
प्राचार्या ने कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षकों व प्रशिक्षुओं को नई दिशा देते हैं और उनकी रचनात्मक सोच को मजबूत बनाते हैं।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शाइस्ता इकबाल ने किया तथा अंत में सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र और शील्ड प्रदान की गईं। नोडल प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने महोत्सव के सफल समापन की घोषणा की।

— सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!