
सब तक एक्सप्रेस
दौसा से विशेष रिपोर्ट
दौसा। पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति (रजि.) ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सुमित कुमार बैरवा को सौंपी है। उनकी नियुक्ति के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों में खुशी की लहर देखने को मिली है।
समिति द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में सुमित कुमार बैरवा को शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करने और पत्रकारों की लंबित मांगों के निस्तारण पर प्राथमिकता के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि अब पत्रकार हितों से जुड़े मुद्दों पर तेज़ी से कार्रवाई होगी और लम्बे समय से लंबित मांगों का समाधान जल्द होगा।
— सब तक एक्सप्रेस



