राजस्थान के जैसलमेर में इजरायली ड्रोन गिरा, कारणों की पड़ताल शुरू

राजस्थान बॉर्डर पर मिला IAF का ड्रोन
राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक भारतीय वायुसेना का एक क्षतिग्रस्त अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) मिला, जिससे इलाके में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई। गश्त के दौरान पुलिस को यह ड्रोन एक खेत में टूटी हुई अवस्था में मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन किया बरामद
रामगढ़ पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) प्रेम शंकर के अनुसार, UAV बॉर्डर के पास सत्तार माइनर क्षेत्र के खेत नंबर 3 से बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और UAV को कब्जे में लेकर उसकी सुरक्षा व्यवस्था कर दी।
वायुसेना अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
जांच टीम द्वारा प्रारंभिक जानकारी एकत्रित की गई। इसके बाद भारतीय वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ड्रोन को अपने नियंत्रण में ले लिया। अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी करते हुए किसी संभावित खतरे के पहलुओं की भी जांच की।
रुटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान आई तकनीकी खराबी
भारतीय वायुसेना ने बयान जारी करते हुए बताया कि यह रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (RPA) रुटीन ट्रेनिंग मिशन पर था और उड़ान के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद इसे सुरक्षित तरीके से खुले मैदान में उतारा गया। सौभाग्य से जमीन पर कोई नुकसान नहीं हुआ।
नहीं हुआ बड़ा नुकसान, जांच जारी
IAF के अनुसार, ड्रोन को सुरक्षित लैंडिंग के दौरान मामूली क्षति हुई है। फिलहाल तकनीकी जांच जारी है, ताकि खराबी के सही कारणों का पता लगाया जा सके। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसा हादसा न हो।


