फ़तेहपुर: 85 वर्षीय माँ पर बेटों का कहर—घर से बेदख़ल, बिस्तर जलाया; भीख मांगने को मजबूर बुज़ुर्ग

संवाददाता: बृजेन्द्र मौर्य, सब तक एक्सप्रेस
फ़तेहपुर। कलयुग की यह सच्ची घटना सुनकर इंसानियत भी शर्मसार हो जाए। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम सोहदमऊ में 85 वर्षीय वृद्धा बफातंन पत्नी स्व. अमीर उद्दीन अपने ही बेटों और बहुओं की बेरहमी का शिकार हो रही है। मां ने जिलाधिकारी को संबोधित शिकायत में बताया कि उसके बेटे माजिद, बड़कू और बहुएँ राजदा व महमूदा न केवल उसे प्रताड़ित करते हैं, बल्कि दो वक्त की रोटी भी नहीं देतीं।
वृद्धा का आरोप है कि सरकारी योजना से मिला आवास बेटों ने अपने कब्जे में लेकर ताला डाल दिया। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा गया और घर से बाहर निकाल दिया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसकी गृहस्थी का सामान और बिस्तर तक आग के हवाले कर दिया, जिससे सब कुछ राख हो गया।
घटना के दौरान गांव वालों ने किसी तरह वृद्धा की जान बचाई। शिकायत पर पुलिस ने उसे कब्जे से मुक्त कराकर वापस घर पहुंचाया, लेकिन पुलिस जैसे ही लौटी—बेटों ने फिर मारपीट कर उसे बाहर फेंक दिया और धमकाया।
आज यह 85 वर्षीय माँ दर–दर भटकने को मजबूर है। भीख मांगकर अपना पेट भर रही है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है। रोते हुए वृद्धा ने कहा—
“सरकार ने आवास दिया, पर बेटों ने जीने तक नहीं दिया… मुझे न्याय चाहिए।”
गांव में इस घटना की चर्चा जोरों पर है और लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



