फ़तेहपुर: मतदाता पुनरीक्षण में पारदर्शिता की मांग—कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने DM को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता: बृजेन्द्र मौर्य, सब तक एक्सप्रेस
फ़तेहपुर। जिले में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। एआईसीसी सदस्य शिवाकांत तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और बीएलओ द्वारा किए जा रहे सत्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता रोकने की मांग उठाई।
कांग्रेस ने कहा कि रोजगार, शिक्षा या आजीविका के लिए बाहर रहने वाले लोगों के नाम किसी भी स्थिति में मतदाता सूची से काटे न जाएँ। प्रतिनिधियों ने जोर दिया कि बीएलओ हर घर तक पहुंचकर सही जानकारी दर्ज करें, और गैरहाजिर मिलने पर मनमाने ढंग से नाम हटाने जैसी कार्रवाई न की जाए।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से संचालित की जाए, जिससे किसी भी मतदाता के अधिकारों का हनन न हो।
इस दौरान शिव प्रकाश बाजपेई, अशोक कुमार शुक्ल, विवेक मिश्रा सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।



