आरएलडी ने पंचायत व विधानसभा चुनावों के लिए तेज़ की तैयारियाँ
प्रदेशभर में संगठन विस्तार और जनसंवाद अभियान जारी

विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। प्रदेश की राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने पंचायत चुनावों और 2027 के विधानसभा चुनावों को लक्ष्य बनाकर व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार, जनाधार बढ़ाने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है। एनडीए गठबंधन के सहयोग से आरएलडी अपनी चुनावी रणनीति को ज़मीनी स्तर तक उतारने में जुटा है।
प्रदेशभर में सम्मेलन और संगठनात्मक बैठकों की धूम
प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी के अनुसार आरएलडी अब केवल पश्चिम यूपी तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में तेजी से अपने जनाधार का विस्तार कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी के नेतृत्व में बांदा, प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती, हरदोई, बरेली, सोनभद्र, कन्नौज, फर्रुखाबाद, वाराणसी, कुशीनगर, लखीमपुर, बाराबंकी, उन्नाव समेत दर्जनों जिलों में बड़े सम्मेलन आयोजित किए गए हैं।
इन आयोजनों में हजारों कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं और विभिन्न समुदायों की भागीदारी ने यह संकेत दिया है कि आरएलडी का संदेश तेजी से प्रदेश की जनता तक पहुंच रहा है।
चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में बदल रही पार्टी की दिशा
हाल ही में मथुरा (कोसिकला) में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन का उल्लेख करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने स्पष्ट किया है कि आरएलडी किसानों, मजदूरों, युवाओं और पिछड़े वर्गों के हितों को प्राथमिकता देने वाला सामाजिक न्याय आधारित राजनीतिक विकल्प प्रस्तुत करेगी। अधिवेशन में पारित प्रस्तावों ने आगामी चुनावों के लिए पार्टी की दिशा और नीतियों को मजबूती से स्पष्ट किया।
14 अप्रैल से 31 अक्टूबर तक चला सदस्यता अभियान
आरएलडी का प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान 14 अप्रैल (डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती) से शुरू होकर 31 अक्टूबर (सरदार पटेल जयंती) तक चला। इस दौरान विभिन्न जिलों में लाखों लोगों ने पार्टी से जुड़कर संगठन को मजबूती प्रदान की।
आने वाले दिनों में और तेज़ होगी सक्रियता
मीडिया प्रभारी के अनुसार आने वाले समय में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर, जिला स्तरीय सम्मेलन, पंचायत स्तरीय बैठकें और जनसंवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा—
“आरएलडी प्रदेश की जनता के सामने एक मजबूत, विश्वसनीय और ईमानदार राजनीतिक विकल्प बनकर उभरेगी। पार्टी की राजनीति का केंद्र बिंदु किसान, मजदूर और समाज का हर कमजोर वर्ग रहेगा।”



