ठेकेदार द्वारा बाउंड्री वॉल व नाली निर्माण में भारी अनियमितताएँ, घटिया सामग्री से खुल रही पोल
नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में मानकों की धज्जियाँ उड़ाने का मामला उजागर

सब तक एक्सप्रेस | नौरोजाबाद
ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी
नौरोजाबाद— रेलवे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एक समय मानकों की मिसाल मानी जाती थी, लेकिन बदलते दौर में अधिकारियों की मिलीभगत और निगरानी की कमी के चलते हालात पूरी तरह बिगड़ चुके हैं। ताजा मामला नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में जारी बाउंड्री वॉल और नाली निर्माण से जुड़ा है, जहाँ ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की खुली अनदेखी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य में लोहे की जंग लगी अप्रयुक्त सरिया, मिट्टी मिश्रित रेत, और स्टोन क्रेशर की डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। ये सामग्री न सिर्फ मानकों के विपरीत है बल्कि निर्माण की मजबूती पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
❗ धरातल से ऊपर लगाई गई सरिया, नियमों का उल्लंघन
जानकारी के मुताबिक बाउंड्री वॉल में सरिया को जमीन से जोड़ने की बजाय ढाई फीट ऊपर से लगाया गया है, जो तकनीकी रूप से पूरी तरह गलत है। निर्माण विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी संरचना अपनी उम्र पूरी होने से पहले ही क्षतिग्रस्त हो सकती है।
❗ शासकीय धन का दुरुपयोग?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार के कार्य का उद्देश्य केवल सरकारी धन की बंदरबांट करना प्रतीत होता है। निर्माण स्थल पर गुणवत्ता निरीक्षण का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जबकि रेलवे विभाग में यह अनिवार्य माना जाता है।

❗ पहले भी सामने आ चुकी है लापरवाही
कुछ समय पहले रेलवे स्टेशन में निर्मित ओवरब्रिज की खराब गुणवत्ता को लेकर नागरिकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी थी। उस समय भी कार्रवाई के बजाय मामले को दबा दिया गया था।
❗ आवश्यक कार्रवाई की मांग
यदि समय रहते घटिया निर्माण पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में यह गंभीर हादसों और सरकारी धन की बर्बादी का कारण बन सकता है। स्थानीय नागरिकों ने रेल प्रबंधन से तत्परता से जांच कराते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने की मांग की है।
सब तक एक्सप्रेस लगातार इस मामले की निगरानी करता रहेगा।




