
विशेष संवाददाता : शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार 23 नवंबर को दोपहर 3 बजे अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रदेशभर के व्यापारियों की समस्याओं, उनके समाधान, संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में व्यापारियों द्वारा वर्तमान समय में झेली जा रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और उनके निराकरण के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी। साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय, प्रभावी और धारदार बनाने की रणनीति भी तय की जाएगी।
लखनऊ नगर महामंत्री राजीव शुक्ला और मोहित कपूर ने कहा कि बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता करेंगे। इस बैठक में कोर कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे और विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव देंगे।
व्यापारी नेताओं ने कहा कि आदर्श व्यापार मंडल हमेशा से व्यापारियों के हितों की रक्षा, उनके व्यापार के संरक्षण एवं विस्तार, तथा व्यापारियों के मान–सम्मान और स्वाभिमान में वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध रहा है। संगठन आगे भी पूरे उत्साह और अपनी पूरी क्षमता के साथ व्यापारियों की आवाज़ बुलंद करता रहेगा।



