वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिला जनरल इंश्योरेंस कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल, वेतन पुनरीक्षण सहित पाँच अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ।
लखनऊ। जनरल इंश्योरेंस एम्पलाइज ऑल इंडिया एसोसिएशन (GIEAIA) का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी लंबित मांगों को लेकर आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ की अध्यक्ष अमरजीत कौर और महासचिव त्रिलोक सिंह ने किया।
बैठक में कर्मचारियों से जुड़े पाँच प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से वार्ता की गई।
उठाई गई प्रमुख मांगें—
- लगभग 40 महीने से लंबित वेतन पुनरीक्षण (Wage Revision) की राजपत्र अधिसूचना शीघ्र जारी की जाए।
- 14% NPS योगदान लागू किया जाए।
- 30% पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था तत्काल लागू हो।
- रिक्त पदों को शीघ्र नए भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाए।
- बीमा कंपनियों के निजीकरण का विरोध।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले 15 दिनों में यह अमरजीत कौर की वित्त मंत्री के साथ दूसरी महत्वपूर्ण बैठक है। इससे पहले हुई बैठक में महासचिव त्रिलोक सिंह, दर्शन कुमार बाधवा, कुमार्वल और सतीश कुमार जिंदल भी मौजूद थे।
इसके साथ ही संघ के नेतृत्व ने वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी पिछले पखवाड़े में तीन दौर की बैठकें की हैं। DFS अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी मुद्दों को फास्ट-ट्रैक पर लिया गया है और बहुत जल्द इनका समाधान किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी GIEAIA के संयुक्त सचिव जी.एस. सिंह द्वारा दी गई।
—सब तक एक्सप्रेस न्यूज



