
सब तक एक्सप्रेस
विशेष संवाददाता: शैलेन्द्र यादव
सीतापुर।
जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना के निर्देश पर प्राधिकरण के तत्वाधान में अपर जिला जज/सचिव नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने गुरुवार को दोपहर 2 बजे जिला कारागार सीतापुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सुरेश सिंह, कारागार स्टाफ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सुजीत बाजपेई (डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल), अंकुर वर्मा (असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस) और रितिकेश श्रीवास्तव (लिपिक) उपस्थित रहे।

अपर जिला जज ने सर्वप्रथम पाकशाला, महिला बैरक, पुरुष बैरक, चिकित्सालय और स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बंदियों के लिए बनाए गए नवनिर्मित क्रैच, पुस्तकालय और बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शनी कक्ष की व्यवस्था भी देखी।
निरीक्षण में कारागार परिसर की साफ-सफाई उचित पाई गई। बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना गया, हालांकि किसी भी बंदी ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की।

निरीक्षण के दौरान बंदियों को श्रीमती बच्ची देवी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य, सतेन्द्र कुमार अनटिल बनाम CBI सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी दी गई। साथ ही संबंधित कानूनों के बारे में जागरूकता शिविर के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
बंदियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया।
निरीक्षण में जातीय भेदभाव से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया, जिसे कारागार प्रशासन के लिए एक सकारात्मक संकेत माना गया।



