उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदिल्लीबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजराज्यलखनऊसोनभद्र

ऑनलाइन उपस्थिति और गैर विभागीय कार्यों के विरोध में सचिवों का सत्याग्रह आंदोलन शुरू

वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस।
घोरावल, सोनभद्र। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति द्वारा सोमवार को घोरावल ब्लॉक मुख्यालय पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन किया गया। सचिवों ने अपनी मांगों के समर्थन में बांह पर काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य किया।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे समन्वय समिति के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने बताया कि सचिवों से ऑनलाइन उपस्थिति (एफआरएस) लागू किए जाने और गैर विभागीय कार्य कराए जाने के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सचिवों को अधिकतर समय ग्रामीण क्षेत्रों में फील्ड में काम करना होता है, ऐसे में ऑनलाइन उपस्थिति व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है।

समन्वय समिति के कार्यक्रम के अनुसार:

  • 01 दिसंबर से 04 दिसंबर 2025 तक सचिव काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।
  • 05 दिसंबर 2025 को ब्लॉक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और सभी सचिव जनपद के सरकारी व्हाट्सऐप समूहों से बाहर हो जाएंगे।
  • 10 दिसंबर 2025 से सचिव अपने निजी वाहन का उपयोग बंद कर देंगे।
  • 15 दिसंबर 2025 को सभी सचिव अपने डोंगल ब्लॉक मुख्यालय में जमा कर देंगे।

सचिवों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।

इस दौरान नरेश कुमार, जावेद अख्तर, विपिन सिंह, हरिओम, दिनेश गिरी, गुड्डू गुप्ता, कांति देवी, अरुण सोनकर, विकास सिंह, प्रमोद कुमार, श्यामाचरण, शंकर यादव सहित कई सचिव मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!