उत्तर प्रदेशउमरियाटॉप न्यूजबड़ी खबरभोपालमध्य प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

तेंदुआ शावक का मिला शव, निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार हुआ दहन

सब तक एक्सप्रेस | उमरिया
रिपोर्ट : राहुल शीतलानी, ब्यूरो चीफ

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में शनिवार को तेंदुए के लगभग छह महीने के शावक का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। शावक का शव वनभूमि कक्ष क्रमांक PF-356, बीट मझखेता, परिक्षेत्र मानपुर (बफर) में बरामद हुआ।

सूचना मिलते ही एनटीसीए नई दिल्ली और मुख्य वन्यजीव अधीक्षक कार्यालय भोपाल के दिशा–निर्देशों के तहत तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। गश्ती दल ने मौके को सुरक्षित किया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार डॉग स्क्वायड ने मौके पर जांच की, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

वन्यजीव चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर आवश्यक नमूने सुरक्षित किए। घटनास्थल से शावक का सिर, पूंछ, पैर के अंग तथा आंत का कुछ हिस्सा ही मिला, जबकि शेष भाग किसी वन्य प्राणी द्वारा खाए जाने की आशंका जताई गई है। आसपास बाघ और तेंदुए के पदचिह्न भी मिले, जिससे स्पष्ट है कि क्षेत्र में अन्य शिकारी प्राणियों की सक्रियता रही।

पोस्टमार्टम के बाद शव का दहन नियमित प्रक्रिया के तहत किया गया। इस दौरान क्षेत्र संचालक, नायब तहसीलदार, एनटीसीए प्रतिनिधि, वन्यजीव विशेषज्ञ तथा वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर दस्तावेजीकृत किया गया।

वन विभाग ने मामले में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विभाग का कहना है कि बफर क्षेत्र में निगरानी को और सख्त किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित हो सके।

ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया से राहुल शीतलानी की रिपोर्ट, सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!