
विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव | सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विभागीय खामियां सामने आईं, जिन पर डीएम ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
सूचना का अधिकार रजिस्टर अद्यतन न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि का निर्देश
डीएम ने जन सूचना अधिकारी कक्ष, बीएसए कक्ष, एमडीएम कक्ष, कार्यवाही पटल, आईजीआरएस पटल, प्रधान सहायक कक्ष, डाक डिस्पैच कक्ष और अवकाश तालिका कक्ष का निरीक्षण किया।
इस दौरान लिपिक राम सहारे द्वारा आरटीआई रजिस्टर अद्यतन न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने और कक्ष में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए।
सस्पेंड शिक्षकों की फाइलें तीन माह में निस्तारित करने का आदेश
जिलाधिकारी ने निलंबित शिक्षकों का रजिस्टर देखा और निर्देश दिया कि तीन माह के भीतर सभी लंबित फाइलों का निस्तारण कर दिया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि देरी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कार्यालय में गंदगी पर डीएम की कड़ी नाराजगी
कार्यालय में साफ-सफाई की खराब स्थिति देखकर डीएम ने बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को फटकार लगाई और तुरंत पूरे कार्यालय की सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
लिपिक दिलीप त्रिवेदी अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटने का आदेश
आईजीआरएस पटल के निरीक्षण में लिपिक दिलीप त्रिवेदी अनुपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उनका एक दिन का वेतन रोका जाए और अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा उन्होंने आईजीआरएस कक्ष में सीसीटीवी लगाने के आदेश भी दिए।
लंबित मान्यता फाइलों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश
प्रधान सहायक कक्ष में डीएम ने लम्बित जीपीएफ, सेवा पुस्तिका और वेतन वृद्धि संबंधी फाइलों की समीक्षा की।
उन्होंने पाया कि मान्यता हेतु किए गए कई आवेदन 3 माह 20 दिन से लंबित हैं।
डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि कोई भी मान्यता फाइल अधिक समय तक लंबित न रहे और सभी मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
साथ ही मान्यता आवेदन से संबंधित स्कूल प्रबंधक से डीएम ने स्वयं वार्ता भी की।
लिपिक विकास की अनुपस्थिति पर चेतावनी
डीसी निर्माण पटल पर लिपिक विकास अनुपस्थित मिले, जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सभी कर्मचारी समय पर पटल पर उपस्थित रहकर कार्य करें।
जिलाधिकारी ने लेखाकार कक्ष में विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सब तक एक्सप्रेस के लिए विशेष रिपोर्ट — शैलेन्द्र यादव



