उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदिल्लीबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजराज्यराष्ट्रीयलखनऊवाराणसी

बीएचयू में बवाल: छात्रों और सुरक्षा कर्मियों में भीषण पत्थरबाजी, 100 से अधिक घायल

कुलपति आवास के बाहर देर रात तक तनाव, पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात

सब तक एक्सप्रेस – वाराणसी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मंगलवार देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। एलडी गेस्ट हाउस के बाहर करीब तीन घंटे तक जमकर पत्थरबाजी और मारपीट हुई, जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हो गए।
बवाल के दौरान छात्रों ने 10 से ज्यादा गमले, कुर्सियां और वाहनों को तोड़ दिया, जबकि तमिल संगमम के “वणक्कम काशी” वाले दो बड़े पोस्टर भी फाड़ दिए गए।

ईंट–पत्थरों से पटा आधा किलोमीटर क्षेत्र

घटना के बाद लगभग आधा किलोमीटर तक सड़क पर ईंट और पत्थर बिखरे मिले। पत्थरबाजी की चपेट में आकर ब्रोचा हॉस्टल के एक विज्ञान छात्र का सिर फट गया। छात्र ने बताया कि वह गलती से भीड़ में आ गया, जिसके बाद गार्डों ने भी लाठियां चलाईं।

इस हिंसक भिड़ंत में 50 छात्र, 40 सुरक्षाकर्मी और 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि कई गंभीर रूप से घायल छात्रों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

तीन थानों की पुलिस, 10 चौकियों का फोर्स और पीएसी तैनात

तनाव बढ़ने पर मौके पर तीन थानों की पुलिस, दस चौकियों का स्टाफ और चार ट्रक पीएसी बुलानी पड़ी। सुरक्षाबलों ने छात्रों को हॉस्टल की ओर खदेड़ा, लेकिन विरोध लगातार जारी रहा।
करीब 300 छात्र और 200 सुरक्षाकर्मी कई बार आमने-सामने आए।

विवाद कैसे शुरू हुआ? दो अलग-अलग दावे

छात्रों का कहना है कि राजाराम हॉस्टल के पास एक वाहन चालक ने एक छात्रा को धक्का मारा। शिकायत लेकर पहुंचे छात्र से बहस हुई और मामला बढ़ गया।

वहीं प्रॉक्टोरियल बोर्ड का दावा है कि शुरुआत में कुछ मुंह बांधे छात्रों ने एक युवक को घेरकर पीटना शुरू किया। सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और छात्रों को पकड़ा। इसके बाद बड़ी संख्या में छात्र हॉस्टल से निकलकर सुरक्षाकर्मियों पर टूट पड़े।

कुलपति आवास के बाहर धरना, फिर भड़का बवाल

घायल छात्रों को न्याय दिलाने की मांग पर छात्र कुलपति आवास के बाहर पहुंचकर बैठ गए। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई।
गुस्साए छात्रों ने एलडी गेस्ट हाउस चौराहे तक पहुंचकर कई गमले और सजावटी सामान तोड़ डाले।

जांच शुरू, शिकायत का इंतजार

चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि अब तक किसी की औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं

विश्वविद्यालय परिसर में लगातार पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन तनाव बरकरार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!